जांजगीर-चांपा/कोरबा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में लगातार ही डायरिया का प्रकोप सामने आ रहा है. वहीं इस बीच जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले में भी डायरिया के प्रकोप देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले डुमाडीह, और इसके 70 किमी दूर के करतला ब्लॉक स्थित श्यांग थाना और गुरमा के आस पास के इलाकों में रहने वाले आदिवासी उल्टी-दस्त से काफी पीड़ित हैं ,वहीं इस बीच एक 15 वर्षीय विमला की डायरिया से मौत हो गई है. इन दिनों डायरिया के चलते आदिवासी काफी दहशत में आ गए हैं. डायरिया के चलते एक के बाद एक मौत हो थी.
रास्ते में बिगड़ी युवक की तबीयत :
इसके अलावा जांजगीर-चाम्पा जिला स्थित कोसिर गांव में भी एक युवक विजय कुमार यादव की डायरिया से मौत हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक पामगढ़ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार कला यानि मंगलवार को इस गांव में मेडिकल केम्प लगा था.जिसमें एक युवक की जांच हुई थी, जिसकी बाद यहां के डाक्टर ने मरीजों को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की सलाह दी थी. इस दौरान आज सुबह ही युवक की तबीयत अचानक से बिगड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.