Son Of Sardaar 2 Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर रिलीज हो गया है. बड़े पर्दे पर एक बार फिर अजय देवगन अपने कॉमेडी रोल से दर्शकों को हंसी, पंजाबी मस्ती और एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाने आ रही है. वहीं इस मूवी की पहली झलक ने फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया है. बता दें कि 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई हिट कॉमेडी है. जिसका सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर आज यूट्यूब में रिलीज हो गई है.
यहां पर लगा फिल्म का सेट:
टीजर की शुरुआत होती है अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री से, जो इस बार और भी ज़्यादा एनर्जी और कॉमिक अंदाज के साथ लौटे हैं। मृणाल ठाकुर को पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी में फीमेल लीड के रूप में देखा जा रहा है, जिनके साथ अजय की केमिस्ट्री दिलचस्प लग रही है। वहीं ढोल की थाप पर कुब्रा सैत स्कॉटलैंड की सड़कों पर डांस करती नजर आई हैं, जहां फिल्म की कहानी सेट की गई है। दिवंगत अभनेता मुकुल देव को भी इसी के साथ फिल्म में देख रहे हैं।
फिल्म में निभाई मुख्य भूमिका:
इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा किया गया है। वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ संजय मिश्रा, रवि किशन, नीरू बाजवा, मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, दीपक डोबरियाल, दीपक डोबरियाल, शरद सक्सेना, रोशनी वालिया, दिवंगत मुकुल देव और साहिल मेहता मुख्य कलाकार में शामिल हैं। ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।