Success Story of CGPSC Topper: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार सीजीपीएससी 2022 के टॉप 10 में बेटियों ने बाजी मारी है. रायगढ़ की वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली सारिका मित्तल ने सीजीपीएससी 2022 में पहला रैंक हासिल किया है.सीजीपीएससी टॉपर सारिका का सफर: सारिका मित्तल के भाई संदीप मित्तल छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में डीएसपी पद पर तैनात हैं. भाई से ही सारिका को प्रेरणा और मदद मिली. सारिका बताती हैं कि भाई का 2014 में डीएसपी के लिए चयन हुआ था. पढ़ाई के लिए भाई ने बहुत सारे नोट्स दिए. परिवार के साथ साथ दोस्तों का भी काफी सहयोग मिला है. दिनभर में 6 घंटे पढ़ाई करती थी. जिससे इस मुकाम तक पहुंचने में सहायता मिली. पढ़ाई के अलावा सारिका को डिस्पोजेबल आइटमों से क्राफ्ट मेकिंग और कुकिंग का भी शौक है.
सीजीपीएससी में बेटियों ने मारी बाजी: सीजीपीएससी द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में नारी शक्ति ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिये हैं. सीजीपीएससी 2022 के टॉप 10 में 6 बेटियों ने जगह बनाई है. सीजीपीएससी 2022 में रायगढ़ की सारिका मित्तल ने प्रदेश में टॉप किया है. वहीं डीएसपी पद के लिए भी पहले स्थान पर सुमन जयसवाल ने टॉप किया है.
Read More:दोस्तों के साथ PARTY कर SHIVNATH NADI में मारा छलांग, पढ़ें पूरी खबर