मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है। जिसको लेकर फैंस में काफी एक्ससिटेमेंट है। 'सितारे जमीन पर' फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। जिसमे नए कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स काम करते नजर आएंगे।
मेकर्स ने मूवी का पोस्टर किया रिलीज
इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स ने मूवी का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसमे आमिर खान के साथ 10 नए एक्टर नजर आ रहे है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्टर रिलीज किया है। जिसमे आमिर खान और डिसेबल्ड बच्चों की एक फुटबॉल टीम भी नजर आ रही है। वहीं आमिर खान एक स्टूल पर बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा हुआ नजर आया, ‘सितारे जमीन पर: सबका अपना-अपना नॉर्मल।’
आमिर को आखिरी बार "लाल सिंह चड्ढा" में देखा गया था
बता दें कि इस फिल्म में दर्शील सफारी, जिन्होंने 'तारे जमीन पर' में ईशान अवस्थी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था, एक बार फिर आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बताते चले की आमिर खान को आखिरी बार 2022 में आई फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में देखा गया था। अब वह 'सितारे जमीन पर' के जरिए दोबारा बॉलीवुड में वापसी कर रहे है।
इन 10 एक्टर्स को फिल्म में किया गया लांच
इन 10 एक्टर्स में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
फिल्म में ‘तारे जमीन पर’ के एक्टर दर्शील सफारी भी दिखाई देने वाले है और जेनेलिया देशमुख भी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री है. इनके अलावा आमिर खान, अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ, राहुल कोहली, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी, अनूप कुमार मिश्रा, निखत खान, सुरेश मेनन, कृषिव जिंदल और अन्य कलाकार शामिल है. फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को 2018 की स्पेनिश की सुपरहिट फिल्म ‘चैंपियंस’ से प्रेरित होकर बनाया गया है, जिसका निर्देशन जेवियर फेसर ने किया था.