भोपाल : मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले जहां उफान पर है, तो वही दूसरी तरफ तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ सी स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। तो वही मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और येलो-ऑरेंज आलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजगढ़, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना दिख रही है. वहीं अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इसलिए झमाझम पानी बरस रहा है। 10 जुलाई तक सूबे में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। तो वही मंगलवार (8 जुलाई) को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर , विदिशा, सागर, बैतूल, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, हरदा, खंडवा, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, उमरिया, राजगढ़, देवास, गुना, सीहोर, अशोकनगर और दमोह में बारिश की संभावना है।