ISRO Recruitment 2025: अगर आप भी इसरो में नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने साइंटिस्ट, इंजीनियर के 63 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2025 है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसरो ने निकाली इन तीन पदों पर भर्ती
- साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 22 पद
- साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (मैकेनिकल)- 33 पद
- साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (कम्प्यूटर साइंस)- 8 पद
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस में बीई या बीटेक की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा वैध गेट स्कोर भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 मई 2025 तक अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और गेट स्कोर के आधार पर होगा। प्राप्त आवेदन के आधार पर कैंडीडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साइंटिस्ट इंजीनियरिंग “एससी” पद पर नियुक्ति के बाद पे मैट्रिक्स के लेवल 10 के तहत 56,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर, वैज्ञानिक/इंजीनियर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें