रायपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता के झंडे गाड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही राजधानी को 7-स्टार और वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन भी प्रदान किया गया है। इस बड़ी उपलब्धि के जश्न में रायपुर नगर निगम द्वारा शहीद स्मारक परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के सभी जोन के सफाईकर्मियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर मीनल चौबे ने कहा कि अब लक्ष्य रायपुर को देश में शीर्ष स्थान पर लाना है। इसके लिए शहर की कमियों को चिह्नित कर उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से आगे आकर स्वच्छता में योगदान देने की अपील की।
इस समारोह के दौरान एक खास घोषणा भी की गई, जिसमें नगर निगम सभापति ने रक्षा बंधन के अवसर पर सफाई दीदियों को 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया।