Indian Railway : ट्रेनों में दिवाली और छठ पूजा के त्यौहार पर पड़ने वाली भीड़ से निजात पाने और यात्रियों को सुविधानक यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रहा है। भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए करीब 7 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की सौगात देने जा रहा है। ताकि त्यौहार के समय यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
इस बात की मोदी सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते गुरूवार को एक पत्रकार वार्ता में जानकारी दी है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार बीते साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान रेलवे ने करीब 4 हजार 500 स्पेशल ट्रेने चलाई थी, लेकिन इस बार रेलवे बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए करीब 7 हजार स्पेशल ट्रेने चलाने जा रहा है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेने करीब 3 हजार से अधिक फेरे लेंगी।
रेलवे अधिकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी संख्या को ध्यान में रखते हए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। जिनमें एसी, स्पीलर और जनरल कोच होंगे।