ओरछा से हेमंत : ओरछा नगर में आगामी सकल हिंदू सम्मेलन को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा नगर में धार्मिक उत्साह और एकता का संदेश लेकर निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
आयोजन समिति का हुआ गठन
इस मौके पर सम्मेलन की आयोजन समिति का भी गठन किया गया। कार्यक्रम में रूपेश घोष को खंड कार्यवाह, डॉ. सुरेश पुरी को कार्यक्रम संयोजक तथा रामकुमार केवट और श्रीमती अल्का खरे को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा डॉ. रितेश खरे को खंड संयोजक, पुष्कल तिवारी को खंड सह-संयोजक बनाया गया।आयोजन समिति में रविंद्र तिवारी, विमल कुशवाहा, अभय यादव, बालस्वरूप शर्मा, गोविंदास जोगी, शुक्कन खत्री, मुकेश केवट सहित अन्य समाजसेवियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नगर भ्रमण के बाद समापन
रविवार दोपहर करीब 3 बजे कलश यात्रा पर्यटक चौकी नदी क्षेत्र से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। समापन अवसर पर विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।
25 जनवरी को होगा सम्मेलन
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी 25 जनवरी (रविवार) को दोपहर 1 बजे मंदिर प्रांगण में सकल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों के तहत भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण भी कर दिया गया है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजजनों के शामिल होने की संभावना है।