Bhopal News : भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ राजस्थान में हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और जबरन बीयर की बोतल में पेशाब पिलाने का आरोप है। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने पीड़ित के परिजनों को भेजा, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
प्रेम संबंध बना विवाद
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो भोपाल के कोलार क्षेत्र का निवासी है। सोनू का राजस्थान की एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। करीब 15 दिन पहले युवती अपने घर से भागकर सोनू के पास भोपाल आ गई थी। बाद में युवती के परिजन भोपाल पहुंचे और समझा-बुझाकर उसे अपने साथ वापस राजस्थान ले गए।
युवती के बुलावे पर राजस्थान पहुंचा युवक
बताया जा रहा है कि युवती के कहने पर सोनू राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम पुलोरो पहुंचा था। वहां पहुंचते ही युवती के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इसी दौरान युवक को अपमान याद करने के इरादे से जबरन पेशाब पिलाई गई और पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया।
वीडियो भेजकर परिजनों को दी धमकी
आरोपियों ने मारपीट और अपमानजनक कृत्य का वीडियो बनाकर सोनू के परिजनों को भेजा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के बाद मामला गंभीर हो गया है और पुलिस हरकत में आ गई है।
राजस्थान रवाना कोलार पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही भोपाल के कोलार थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।