बालोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से लिखित शिकायत की थी।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके तहत शिक्षक को सरकारी सेवा आचरण के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
