उज्जैन : मध्य प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। ताकि छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रो को रविवार को मिलने वाले अवकाश पर रोक लगा दी है। यानि की अब स्टूडेंट को रविवार को भी स्कूल जाना होगा। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नियम होंगे लागू
दरअसल, हर साल उज्जैन में सावन और भादों माह में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाती है। जिसकी वजह से यातायात के साथ साथ छात्रों की पढाई भी प्रभावित होती है। जिसको देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने छात्रों के अवकाश में बदलाव करते हुए रविवार को स्कूल लगाने का फैसला लिया है। जबकि सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। यह नियम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू किये जायेंगे।
महाकाल की सवारी में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं
उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल की सवारी में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं इसलिए हर साल यह व्यवस्था की जाती है कि बच्चों के स्कूल की सोमवार को छुट्टी रखकर रविवार को खोले जाते हैं। इस साल भी ऐसी ही व्यवस्था की जाएगी. इस व्यवस्था से सवारी मार्ग पर ना तो स्कूल बस से कोई जाम लगेगा और ना ही मार्ग पर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को किसी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. सिंह ने बताया कि जल्द ही शिक्षा विभाग इसके लिए ऑर्डर जारी करेगा। बता दें कि 14 जुलाई से 14 अगस्त तक स्कूल के शिड्यूल में बदलाव रहेगा।