नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी को मंगलवार (20 जनवरी) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया। पार्टी के चुनाव अधिकारी लक्ष्मण ने आधिकारिक तौर पर नितिन नबीन के नाम की घोषणा की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और उनका अभिनंदन किया।
पार्टी मुख्यालय में हुआ औपचारिक कार्यक्रम
नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन
राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को माला पहनाकर बधाई दी। उन्होंने उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई।
जेपी नड्डा ने जताया आभार
नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को एक युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली नेतृत्व मिला है।
जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान विचारकों के नेतृत्व में आगे बढ़ने का अवसर मिला है। ऐसी पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन का दायित्व संभालना गर्व की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।