Morning Breaking: छत्तीसगढ़ में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की आज अहम बैठक है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सोनाखान जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड:
छत्तीसगढ़ में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मैनपाट समेत सरगुजा के सभी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पर रही है. इसका असर सरगुजा, रायपुर, दुर्ग संभाग में तीन दिनों तक रहेगा. जिससे अंबिकापुर में 5.3, रायपुर में 12.3, पेंड्रारोड में 10.6 डिग्री, बिलासपुर में 10.4, दुर्ग में 8.9, जगदलपुर में 9.9 डिग्री तापमान रहने वाला है. इसके साथ ही दिसंबर के दूसरे सप्ताह से राज्य में ठंड और बढ़ेगी.
साय कैबिनेट की अहम बैठक:
छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की आज अहम बैठक है, ये कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में 10:30 बजे होगी. बैठक में धर्मांतरण विधेयक के ड्राफ्ट पर संभव चर्चा होगी. साथ ही विधानसभा में लाए जाने वाले अन्य विधेयकों को भी मंजूरी देंगे, और शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा होगी.