Morning breaking: साय सरकार चरण पादुका योजना का शुभारंभ करेगी. आज विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. बिजली की नई दर तय करने आज से जनसुनवाई होगी.
साय सरकार करेगी चरण पादुका योजना का शुभारंभ:
साय सरकार 21 जून को एक और मोदी गारंटी पूरी करेगी. दरअसल प्रदेश में चरण पादुका योजना का शुभारंभ करेगी. जिससे तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार की महिलाओं को चरण पादुका देंगे. इस योजना के तहत 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार की महिलाओं को लाभ देंगे. चरण पादुका योजना का शुभारंभ साय सरकार करेगी.
विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस:
आज प्रदेश में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाएगा.जहां पर आयुष्मान केंद्रों में सिकल सेल के निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. आरोग्य मेला के साथ आधारित थीम पर यह कार्यक्रम होगा. जो कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी. इसकार्यक्रम में पीड़ितों को चिकित्सीय सहायता दी जाएगी, और 0 से 40 वर्ष आयु वर्ग की स्क्रीनिंग, जेनेटिक कार्ड वितरण किया जाएगा. साथ ही रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी.
अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. दरअसल जून के आखिरी सप्ताह कभी भी अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. इस बीच वह बस्तर में ज वानों से नक्सल ऑपरेशन को लेकर संभव मुलाकात करेंगे. साथ ही अमित शाह नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक ले सकते हैं.