भोपाल : मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद से लगातार प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। आए दिन हो रही बारिश के चलते नदी नाले जहां उफान पर है। तो वही दूसरी तरफ बारिश ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। तो वही प्रदेश में आज भी जमकर बारिश होगी। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में हैवी रेन तो वही 15 से अधिक जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को झाबुआ, अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सिवनी, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है।
अगले 5 दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना
बता दें कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) है तो दक्षिणी हिस्से से ट्रफ भी गुजर रही है। शुक्रवार सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है। वहीं, दो जिलों में अति भारी और 10 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, झाबुआ-आलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।अगले 5 दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है।
कल इन जिलों में बरसेगा पानी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) है तो दक्षिणी हिस्से से ट्रफ भी गुजर रही है। इस वजह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार (28 जून) को भिंड, मुरैना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी आंधी- बारिश होने की संभावना है।
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 36 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री, इंदौर का 30.7 डिग्री, भोपाल का 29.6 डिग्री और जबलपुर का 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.