Land Purchase on Moon: वर्त्तमान में दुनिया भर में खोजे-पूछे शब्दों की सूचि देखें तो तीन नाम चंद्रयान, चंद्रयान-3 और चांद उच्च स्थान पर आएंगे। भारतीय चंद्रयान मिशन ने बुधवार को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपण की, जिससे भारतीय वैज्ञानिक की बड़ी सफलता हुई. चंद्रमा पर भारत का पहुंचना यह साबित करता है कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यकम उदाहरणीय है और किसी भी विकसित देश से कम नहीं है। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने विश्व का पहला देश बनने का गर्व हासिल किया है.
चंद्रयान से पहले ही भारतियों ने चंद्रमा पर भूमि खरीद ली है. 2022 में एक खबर आई थी कि त्रिपुरा के शिक्षित सुमन देबनाथ ने अंतरराष्टीय चन्द्रमा सोसायटी से चंद्रमा पर के एकड़ जमीन खरीदी है. इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री को हजार रुपयों का भुगतान किया था. यह सूचना करता है कि चंद्रयान मिशन के पहले ही भारतीयों ने चंद्रमा पर भूमि खरीदने की कवायद शुरू की थी.
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी कहा जाता है कि उन्होंने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी। उन्होंने चांद पर सी ऑफ मस्कोवी एरिया में जमीन खरीदी थी। शाहरुख खान के बारे में भी कहा जाता है कि उनके फैन ने उन्हें चांद पर जमीन तोहफे में दी हुई है।
हैदराबाद और बंगलुरू के लोगों ने भी चांद पर जमीन खरीदी है। साल 2002 में हैदराबाद के राजीव बागड़ी और साल 2006 में बंगलुरू के ललित मोहता ने चांद पर जमीन खरीदने का दावा किया था। उन्होंने लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के माध्यम से चांद पर जमीन खरीदी थी।
चांद पर जमीन खरीदने के लिए लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए कम से कम 1 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती है और एक एकड़ के लिए 37.50 अमेरिकी डॉलर यानी 3112.52 रुपये का खर्च करना होता है।
1967 की आउटर स्पेस ट्रीटी के मुताबिक चांद पर जमीन के ऊपर किसी एक देश का एकाधिकार नहीं है और इस पर करीब 110 देशों ने हस्ताक्षर किए हुए हैं। धरती से बाहर का ब्रह्मांड पूरी मानव जाति का है और इसके लिए किसी ग्रह-उपग्रह आदि पर जमीन का मालिकाना हक ऐसे ही किसी को नहीं दिया जा सकता है, लेकिन लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के माध्यम से चांद के ऊपर जमीन को बेचा जा रहा है।
Read More:आज होगा 69 वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉड्स के विजेताओं की घोषणा, जानें कब और कहां देखें लाइव इवेंट