Chanderi Airstrip : गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सासंद और मोदी सरकार में केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव को चंदेरी में हवाई पट्टी निर्माण की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पर्यटन नगरी चंदेरी में हवाई पट्टी निर्माण कराया जाए, ताकी चंदेरी से पीएम श्री वायु सेवा प्रारंभ हो सके।
आपको बता दें कि 26 फरवरी 2020 को महाराज सिंधिया द्वारा तत्कालीन कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा को चंदेरी में हवाई पट्टी निर्माण कराए जाने को लेकर एक पत्र लिखा था। जिसके बाद कलेक्टर अशोकनगर द्वारा चंदेरी एसडीएम एवं कार्यपालन यन्त्री लोक निर्माण विभाग अशोकनगर को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन चंदेरी में हवाई पट्टी निर्माण से संबंधित मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।इसी को लेकर चंदेरी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ योगेश मिश्रा द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि, चंदेरी में हवाई पट्टी निर्माण बेहद आवश्यक है, यहां आने वाले पर्यटकों एवं आम नागरिकों के लिए वायु सेवा शुरू की जाना चंदेरी के पर्यटन विकास के लिए जरूरी है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखकर चंदेरी में हवाई पट्टी बनाए जाने की मांग की है।
चंदेरी में हवाई पट्टी जरूरी क्यों?
बता दें कि चंदेरी ऐतिहासिक,पुरातत्व एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन नगरी है। यहां का चंदेरी साड़ी व्यापार विश्व प्रसिद्ध है, भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा ग्राम प्राणपुर को क्राफ्ट एवं हैंडलूम विलेज बनाया गया है। तथा ग्राम विक्रमपुर एवं नानोन में होमस्टे योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खजुराहो में चंदेरी को हेरिटेज सर्किट से जोड़ने की भी घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में चंदेरी में हवाई पट्टी का निर्माण होना यहां के पर्यटन विकास एवं पर्यटकों के आने-जाने के लिए सुविधाजनक वायु मार्ग खुल सके इसके लिए हवाई पट्टी का निर्माण होना बहुत जरूरी है।