Indore Bajrang Dal : इंदौर में तनाव का माहौल उस समय बन गया, जब सोशल मीडिया पर बजरंद दल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसके बाद बजरंग दल ने इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने वाले एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना राऊ क्षेत्र की बताई जा रही है।
युवक का निकाला जुलूस
जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने वाला युवक अल्ताफ उर्फ राजा पटेल था। आरोप है कि टिप्पणी सामने आने के बाद से युवक लापता था। मंगलवार को वह राऊ गोल चौराहे के पास दिखाई दिया, जिसके बाद बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान युवक के साथ बेल्ट से मारपीट की गई और बाद में उसका जुलूस निकालते हुए थाने तक ले जाया गया।
पुलिस हिरासत में युवक
घटना की सूचना मिलने पर राऊ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने अल्ताफ उर्फ राजा पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
काबू में हालात
इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से हालात काबू में बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।