Indian Railway News : देश में एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए भारतीय रेल सबसे सुगम साधन माना जाता है। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की है। रेलवे ने एसी और नॉन एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए के दाम बढ़ा दिए है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे।
रेलवे ने बढ़ाया किराया
मीडिया की खबरों के अनुसार रेलवे ने नॉन एसी के टिकट की दरों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। तो वही एसी में सफर करने वाले यात्रियों के टिकट में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि मासीक टिकट और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा जनरल क्लास के किराए में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन
500 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने वाले यात्रियों को 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा।
तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव
बता दें कि इससे पहले भारतीय रेल ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए थे। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको आधार कार्ड देना अनिवार्य किया गया है। यह फैसला एजेंटों द्वारा की जा रही धांधलियों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। टिकट बुकिंग के दौरान आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसके बाद ही टिकट की बुकिंग हो सकेगी।