दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून सत्र को लेकर बैठक इंडिया ब्लॉक की होगी. इस बैठक में संसद सत्र को लेकर विपक्ष रणनीति बनाएगा. इसके साथ ही संसद सत्र में उठाने वाले मुद्दे तय करने के लिए इंडिया गठबंधन बैठक करेगी. बता दें कि 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रही है. जहां पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन समेत विपक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच एक टकराव होने के आसार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार संसद के मानसून सत्र के एजेंडे में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने और लगभग आठ नए विधेयक को लेकर एक प्रस्ताव पारित हुआ है।
बिहार विधानसभा चुनाव हो लेकर उठेगा उद्दा:
जानकारी के मुताबिक 21अगस्त तक संसद सत्र में लगभग 21 बैठकें की जाएगी. इसमें 12 से 18 अगस्त तक अवकाश भी शामिल रहने वाली है. चुनाव आयोग द्वारा की इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 'विशेष गहन समीक्षा' भी संभावित विवादों में शामिल रहने वाली है.
पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा के मामलों पर होगा बहस:
इसके अलावा आरजेडी और कांग्रेस बिहार में विपक्ष यानी चुनाव से महीनों पहले मतदाता सूची में संशोधन करने को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बार संसद सत्र में दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा से जुड़े विवाद मामलों पर भी सदन में गरमाएगा. बता दें कि इन पर इस सत्र में महाभियोग लगाए जा सकते हैं. उनके दिल्ली स्थित बंगले में मार्च में आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों द्वारा कई नकदी के बंडल बरामद हुए थे जिसके बाद न्यायाधीश ने अपने द्वारा किए गए गड़बड़ी से साफ इनकार कर दिया था. साथ ही जब्त किए गए सभी नकदी को एक 'साजिश' कहा था.
ऑपरेशन सिंदूर पर भी होगी चर्चा:
इन सब के अलावा पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा किए गए सैन्य ऑपरेशन सिंदूर अभियान को लेकर भी संसद में चर्चा होगी.