भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर लगाने पर गृहमंत्री का बयान सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। तस्वीरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लगाते साफ दिख रहे हैं। पूरे मामले में फोन पे कंपनी शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे।
ऐसे में कांग्रेस तत्काल लोगो डिलीट करें
आप को बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ फोन.पे का लोगो लगाकर राजनैतिक कैंपेन शुरू करने के मामले में फोन. पे अथॉरिटी ने एतराज जताया है। फोन पे ने कहा कि हम कोई राजनीतिक कैंपेन में शामिल नहीं होते। इसलिए तत्काल इस तरह का पोस्टर हटाया जाए। फोन.पे ने आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर लीगल एक्शन लेने को भी कहा है। पिछले दिनों कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चौहान के चित्र पर फोन.पे का लोगो लगाकर पोस्टर चिपकाए थे। इस पर काफी हो हल्ला हुआ और पोस्टर वार भी चला। किंतु फोन पे ने अब इस पोस्टर को लेकर लीगल एक्शन लेने को कहा है। फोन पे ने कहा कि फोन पे ब्रांड व लोगो उसका है। इसे कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से उपयोग नहीं कर सकता। यदि कोई उपयोग करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फोन पे अथॉरिटी ने यह भी कहा कि हम कोई राजनीतिक कंपेन में शामिल नहीं होते। फोन पे का पूरा कार्य नॉन पॉलीटिकल होता है। ऐसे में कांग्रेस तत्काल लोगो डिलीट करें।