रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. दरअसल जून के आखिरी सप्ताह में 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. इस बीच वह छग में NSFU कैंपस का भूमिपूजन करेंगे, साथ ही शहीद ASP आकाश गिरीपुंजे के परिवार से मुलाकात करेंगे. बस्तर में जवानों से नक्सल ऑपरेशन को लेकर संभव मुलाकात करेंगे. साथ ही अमित शाह नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक ले सकते हैं.
सुरक्षा बलों की लेंगे बड़ी बैठक:
इसकी जानकारी के गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा दी गई है. जिसमें मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 22 जून की शाम रायपुर आएंगे। वे यहां बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही शाह यहां पर नक्सल मामले को लेकर बड़ी बैठक करेंगे। बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
NSFU कैंपस का भूमिपूजन:
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनेगा. जिसका भूमिपूजन गृह मंत्री शाह के द्वारा किया जाएगा. NFSU बनाने के लिए 40 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिली है, जिससे रायपुर में 40 एकड़ जमीन में NFSU की बिल्डिंग बनेगी, इस सत्र से NFSU में पढ़ाई शुरू होगी, और लगभग साढ़े 3 सौ करोड़ रुपए की लागत से इसके तैयार किया जाएगा, बताया जा रहा है कि, पढ़ाई शुरू करने NFSU की ट्रांजिट बिल्डिंग बनेगी. इसके निर्माण की जानकारी भी गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी है.