हरियाणा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता श्रीमती परमेश्वरी देवी का शुक्रवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खांडाखेड़ी (हरियाणा) में किया गया, जहां बड़ी संख्या में राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
भरा-पूरा परिवार पीछे छोड़ गईं माता परमेश्वरी देवी:
स्वर्गीय श्रीमती परमेश्वरी देवी परम मित्र मानव निर्माण संस्थान की संरक्षक भी थीं। वे एक समर्पित सामाजिक व्यक्तित्व थीं और उन्होंने एक सशक्त और भरा-पूरा परिवार पीछे छोड़ा है। उनके पति श्री मित्रसेन का पहले ही निधन हो चुका है।
परिवार में उनके छह पुत्र — कैप्टन रुद्र सेन सिंधु, वीर सेन सिंधु, व्रतपाल सिंधु, कैप्टन अभिमन्यु सिंधु, मेजर सत्यपाल सिंधु और देव सिंधु हैं। साथ ही तीन बेटियां — दया वर्मा, बिमला सुरजेवाला और मधु सिंह हैं।
श्रीमती परमेश्वरी देवी के निधन पर भाजपा नेताओं, सामाजिक संगठनों और पत्रकारिता जगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हरिभूमि और INH 24x7 के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने भी अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम संस्कार में उपस्थित प्रमुख हस्तियां:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, योगगुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा, सहकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, नेता रामकुमार गौतम, विधायक विनोद भयाना (हांसी), सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व विधायक बलराज कुंडू, दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा, रुद्रसेन आर्य, वीरसेन आर्य, व्रतपाल आर्य, देव सुमन, एकता सिंधु, बेटियां — दया, बिमला और मधु सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त इंडस स्कूल जींद के निदेशक सुभाष श्योराण, सर्देशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश, स्वामी परमानंद, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सैनी, अमित बुरा, ईश्वर सिंघवा और सतबीर सीसाय ने भी श्रद्धांजलि दी।