मुकेश प्रजापति भेरूंदा : मध्यप्रदेश् के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सिहोर में इन दिनों अन्नदाता कहे जाने वाले किसान खाद की किल्लत के चलते भारी परेशानियों का सामना कर रहे है। जिले में यूरिया की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ किसान बोवनी कर चूका है, वही दूसरी ओर यूरिया नहीं मिलने से फसल कमजोर होती जा रही है। यूरिया नहीं मिलने से किसानों को हताश कर दिया है। तो वहीं खाद को लेकर किसान भटक रहे हैं।
खाद की कालाबाजारी
वही क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है। यूरिया खाद की किल्लत के चलते निजी दुकानदार मनमानी दर से चुपके से खाद की बिक्री कर रहे हैं। हालांकि मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी व किसान स्वराज संगठन ने सयुंक्त रूप से जैन कृषि सेवा केंद्र से किसानों को खाद उपलब्ध कराया।
क्या कहते है अधिकारी?
एसडीएम मदन लाल रघुवंशी ने बताया कि चैन कृषि सेवा केंद्र पर 6000 बोरी उड़िया उपलब्ध है। जिसको सरकारी रेट पर बंटवाया जा रहा है। तो वहीं किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने बताया कि किसान काफी दिनों से यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे थे,वही ग्राम लाड़कुई में एक व्यापारी द्वारा अवैध रूप से खाद का भंडारण किया गया था जिसको लेकर प्रशासन को अवगत कराने के बाद ग्राम लाड़कुई जैन ट्रेडर्स के यहां से ग्राम सेवक द्वारा यूरिया खाद का वितरण कराया गया।