बेमेतरा। राजधानी दिल्ली में 22 से 27 अप्रैल तक 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसबॉल का आयोजन किया गया है, जिसमें 17 वर्ष बालक- बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। वहीं इस प्रतियोगिता में बेमेतरा के बालक और बालिका दोनों खिलाड़ियों की टीम ने यहां पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने मेहनत के दम पर फाइनल तक का सफर तय का लिया। अपने फाइनल मैच की मेजबान इस टीम ने दिल्ली की टीम के साथ खेला था। बतादें कि दिल्ली की टीम से छत्तीसगढ़ की टीम ने कड़ा संघर्ष किया।
विजेता बनाने में निभाई अहम भूमिका:
लेकिन इस मैच को दिल्ली की टीम जीता है, और छत्तीसगढ़ की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता है। इस पूरे मैच की खास बात यह रही कि बेमेतरा नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवलाल के राठी स्कूल की एक 10 वीं की अध्ययनरत छात्रा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस छात्रा का नाम कु. दीक्षा पांडेय है, जिसमें टीम को रजत पदक विजेता बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उसके साथ अख्तर खान,दिनेश वर्गिश और छत्तीसगढ़ के दल प्रबंधक मृत्युंजय शर्मा का विशेष मार्गदर्शन रहा है।
इन्होंने दी जीत की बधाई:
इस उपलब्धि पर बच्चों को डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज बख्शी, प्राचार्य सुदेशा चटर्जी, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू, सोमप्रभ श्रीवास, विजय पांडेय और स्कूल परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।