बलौदा बाजार: बलौदा बाजार जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्र में आने वाले नवरात्र एवं दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में थाना प्रभारी के द्वारा आयोजको को शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाए।
धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार के अभद्र, फूहड़ फिल्मी गानों एवं नृत्य का प्रदर्शन न किया जाए। सांथ ही माननीय उच्च न्यायालय, शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के संबंध में बताया गया। नवरात्र पर्व एवं गरबा डांडिया कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो सके, इसके लिए समस्त दुर्गा पंडाल समिति एवं गरबा कार्यक्रम समिति के आयोजको की बैठक लेकर निर्देश दिए गए।