नारायणपुर स्थित ऑडिटोरियम में हरिभूमि आईएनएच द्वारा आयोजित जिला संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की गहन समीक्षा की गई। संवाद का आधार जमीनी हकीकत पर आधारित रिपोर्ट रही, जिसके जरिए सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और शेष चुनौतियों पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के बीच खुलकर बातचीत हुई। संवाद के माध्यम से नारायणपुर और अबूझमाड़ क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को सामने आई।
सांसद महेश कश्यप ने गिनाईं दो साल की उपलब्धियां
जिला संवाद कार्यक्रम के दौरान inh हरिभूमि के नेशनल ब्यूरो हेड शैलेश पाण्डेय ने सांसद महेश कश्यप से संवाद किया । इस दौरान सांसद ने भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र अब लगभग 90 प्रतिशत नक्सल मुक्त हो चुका है। क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्कूल-कॉलेजों की स्थापना, पेयजल के लिए बोर सुविधा, तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में लगातार विस्तार हो रहा है।
सांसद कश्यप ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ कार्य अभी शेष हैं, लेकिन भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के भीतर उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी योजनाओं पर निरंतर कार्य जारी है।
अबूझमाड़ में शिक्षा की अलख जगा रहा रामकृष्ण मिशन आश्रम
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के स्वामी व्याप्तानंद महाराज शामिल हुए। उन्होंने अबूझमाड़ क्षेत्र में आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। स्वामी व्याप्तानंद महाराज ने बताया कि आश्रम की ओर से बच्चों को कक्षा 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन और वस्त्र की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रयास है कि अबूझमाड़ के हर घर से कम से कम एक बच्चा शिक्षित हो। इसके साथ ही 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने और एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने की दिशा में भी पहल की जा रही है। आश्रम के कई होनहार छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर जैसी उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजा गया है, जिसका पूरा खर्च फंड के माध्यम से उठाया जा रहा है।
ग्रामीणों और छात्रों ने रखीं समस्याएं, मिला समाधान का भरोसा
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र उपस्थित रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष बेझिझक अपनी समस्याएं रखीं। प्रमुख मुद्दों में नारायणपुर में इनडोर स्टेडियम का अभाव, कॉलेजों की कमी के कारण बाहर पढ़ाई के लिए जाना, जर्जर सड़कों की समस्या और स्थानीय युवाओं को स्थायी रोजगार नहीं मिलना शामिल रहा। जनसंवाद के दौरान कई समस्याओं के समाधान को लेकर मंच से ही आश्वासन और घोषणाएं भी की गईं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया गया सम्मान
जिला संवाद कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। नक्सल उन्मूलन में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस विभाग के श्यामलाल सलाम, आश्रम शालाओं के बेहतर संचालन के लिए शिक्षा विभाग के राधेश्याम रावटे, अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जितेंद्र दुग्गा, आंगनबाड़ी संचालन और कुपोषण उन्मूलन में योगदान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कु. मुन्नी मुंहदा तथा बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक शिक्षक योगेंद्र ठाकुर को सम्मान प्रदान किया गया।
देखिए वीडियो :