Demat Account में शेयरों को खरीदने और स्टोर करने के लिए डीमैट खाते (Demat Account) की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास भी डीमैट खाता है और इसमें आपने नॉमिनेशन को पूरा नहीं किया है तो बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर तय किया है।
अगर आप इस तय अवधि में नॉमिनेशन (Demat Account Nomination) कार्य को पूरा नहीं करते हैं तो आपको बाद में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सेबी इस तरह के खाते को फ्रीज कर देगा। ऐसे में आप शेयर की खरीद नहीं कर पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में शेयरों को खरीदने और स्टोर करने के लिए डीमैट खाते (Demat Account) की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास डीमैट खाता है और इसमें आपने नॉमिनेशन को पूरा नहीं किया है तो बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पहले भी कई बार डीमैट खाते में नॉमिनेशन पूरा करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है। पहले इस काम को पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च, 2023 को खत्म हो रही थी, लेकिन 27 मार्च को सेबी ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया था। इसके लिए सेबी ने निवेशकों को कुल 6 महीने का अतिरिक्त वक्त दिया है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस काम को पूरा नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें।
नॉमिनी न पूरा होने पर सेबी इस तरह के खाते को निष्क्रिय कर देगा और फिर इस कार्य को पूरा करने के बाद ही उसे दोबारा चालू किया जाएगा।
कैसे जोड़े डीमैट खाते में नॉमिनी का नाम:
1.डीमैट खाते में लॉगिन करें.
2."My Nominees" के विकल्प को प्रोफाइल सेक्शन में चुनें.
3. "Add Nominee" या "opt-out" का विकल्प चुनें.
4. नॉमिनी डिटेल्स को ऐड करें और नॉमिनी की कोई आईडी प्रूफ अपलोड करें.
नॉमिनी के शेयर प्रतिशत को चुनें.
5. फिर डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करें और आधार ओटीपी दर्ज करें.
वेरिफिकेशन प्रक्रिया में 24 से 48 घंटे तक का वक्त लगेगा और फिर इस नॉमिनेशन के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।
Read More:देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत, अस्पताल जाते वक्त तोड़ा दम