विश्व कप जीतकर 2 नवंबर का दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है। दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा भारत के घर घर में हो रही है। तो वही टीम इंडिया की उपकप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली। जिसको लेकर तैयारियां जहां शुरू कर दी गई। तो वही तारीखों का भी खुलासा कर दिया गया है।
हाथ में स्मृति मंधाना का टैटू
29 साल की स्मृति मंधाना जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से शादी करने जा रही है। बता दें कि कपल साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे है। इतना ही इन्ही पलाश मुच्छल ने अपने हाथ पर स्मृति मंधाना के लिए एक खास टैटू भी बनवा रखा है. उनके हाथ पर ‘SM18’ लिखा हुआ है, यह टैटू स्मृति मंधाना के नाम, उनकी बर्थ डेट और जर्सी नंबर को दर्शाता है. उनकी बर्थ डेट 18 जुलाई है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 नंबर की ही जर्सी पहनती हैं।
होम टाउन सांगली में हो सकता है शादी
जनकारी के अनुसार, कपल 20 नवंबर 2025 को वह अपने होमटाउन सांगली में शादी करने जा रहे हैं। यह कोई इंटिमेट सेरेमनी नहीं है बल्कि ग्रैंड सेलिब्रेशन है जहां फिल्म और क्रिकेट इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शामिल होंगे। हालांकि अभी तक शादी की तारीख को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पलाश मुच्छल फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई है
पलाश मुच्छल फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई है। पलाश ने साल 2014 में म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। साल 2022 में आई फिल्म अर्ध से उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था।