gas in 500rs: छत्तीसगढ़ में इस चुनाव में कांग्रेस 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा कर सकती है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में कुछ ऐसा संकेत किया. मुख्यमंत्री ने रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो राज्यों में कांग्रेस सरकारें छूट पर सिलेंडर उपलब्ध करा रही हैं, इसलिए हमें कुछ घोषणाएं घोषणापत्र के लिए आरक्षित करनी होंगी। कांग्रेस घोषणापत्र समिति इस पर निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री के बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इसे अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है. वैसे भी राजस्थान के लोगों को पहले से ही 500 रुपए की रसोई गैस कांग्रेस के गहलोत प्रशासन उपलब्ध करा रही है।
इधर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में 500 रूपये में सिलेंडर देने की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान आया है। अरूण साव ने कहा कि जन घोषणा को सरकार ने पूरा नहीं किया। सरकार फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दे रही है। ठगने की योजना पर काम करेगी। ठगने की नीति को जनता समझ चुकी है। विकास के काम साफ है केवल भ्रष्टाचार हुए हैं।