children keeping iftar : 24 मार्च 2023 से रमजान कि शुरुवात हो चुकी है जिसके बाद पुरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे है। मुस्लिम समुदाय का यह त्यौहार अप्रैल और मई के तपती धुप में पड़ता है सुबह 3 बजे उठकर लोग सेहरी अपना सेहरी पूरा करते है। और सेहरी करने के बाद नमाज अदा करके रोजा रखते है।
READ MORE : छत्तीसगढ़ सरकार अब कोरोना को लेकर सतर्क, रोजाना होगी 10 हजार सैंपलों की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
रोजा रखने के साथ साथ लोग अपने काम के प्रति भी समर्पित होते है। मध्यप्रदेश के दमोह में तेजगढ़ गाँव के हल्की उम्र के बच्चे रोजा रख कर अल्लाह की इबादत कर रहे है और देश में अमन और तरक्की के लिए दुआ मांग रहे है । भीषण गर्मी का दिन और तपती धुप में ये बच्चे रोजा रख रहे है। 42℃ तापमान होने पर कम से कम 9 से 12 साल के उम्र के बच्चे 15 घंटे से अधिक समय बीतने पर अल्लाह की इबादत करके अपना एक रोजा पूर्ण करते है। तपती धुप और गर्मी से जहाँ बड़े लोगों की हालात खराब हो जाती है तो वहीं ये बच्चे बुलंद हौसलों के साथ रोजा रख कर नामाज अदा कर रहे है।
READ MORE : नक्सलियों ने बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग
चिल्खिलाती गर्मी में बड़े उम्र के लोग बड़ी मुश्किल से रोजा रख पाते है ऐसे में इन बच्चों के बुलंद होसलें काबिले तारीफ़ है। ये बच्चे बीते 26 दिनों से लगातार रोजा रख रहे है जिसमे पांच वक्त की नमाज अदा कर ये मासूम बच्चे अल्हाताला से देश में अमन एवं चैन की दुआ मांगते है। रोजा रखने के साथ साथ मासूम बच्चे स्कूल पंहुचकर अपनी पढ़ाई भी बखूबी करते है।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=hgiJCa8-q4E