Officers Promotion: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने दिवाली पर खुशियों की सौगात दी है। सरकार ने लोक निर्माण विभाग में 47 इंजीनियर्स को प्रमोशन दिया है। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने 47 अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं।
दरसअल, लोक निर्माण विभाग में कार्य कर रहे इंजिनियर्स बीते कई सालों से प्रमोशन की बांट देख रहे थे। इसके बाद सरकार ने 47 इंजीनियर्स को प्रमोशन दे दिया है। इससे पहले 14 अक्टूबर को 51 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था। सरकार ने कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता और 48 सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता पर पदोन्नत किया था। इस महीने में कुल 98 अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है।