ED arrested Chaitanya Baghel: राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब एक बड़ा मोड़ आया है। दरअसल शुक्रवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शराब घोटाला मामले में राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद रायपुर कोर्ट में चैतन्य को पेश किया गया. जहां पर कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है, बतादें कि बचाव पक्ष की दलीलों को कोर्ट ने खारिज कर दिया.
गिरफ्तारी के वक्त भारी विरोध प्रदर्शन:
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार तड़के सुबह 6:20 बजे ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा है। इस दौरान शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी अधिकारियों ने चैतन्य बघेल से पूछताछ किया फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेकर रायपुर लाया गया। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी गिरफ्तारी के वक्त भारी विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस ईडी की गाड़ियों को घेरने की कोशिश की है।
ईडी रिमांड पर भेजे गए चैतन्य:
वहीं रायपुर पहुंचने के बाद चैतन्य को ईडी ने कोर्ट में पेश किया और जिसके बाद उनसे पूछताछ के लिए कोर्टसे रिमांड की मांग की। वहीं इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को 5 दिन तक हिरासत में लेने की मंजूर दे दी। फिलहाल चैतन्य को ईडी की टीम रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय लेकर आ गई है।
पप्पू बंसल के बयान पर हुई कार्रवाई:
मिली जानकारी के अनुसार कथित शराब घोटाला के मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि इस मामले में चैतन्य को लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के दिए बयान पर गिरफ्तार किया है। पप्पू बंसल ने बयान दिया था कि आबकारी घोटाले में उसने 100 करोड़ का लेन देन करने किया था, इसके अलावा पप्पू बंसल ने दिया था बयान कि चैतन्य द्वारा सहेली ज्वेलस से करोड़ों रुपये लेने किए हैं।