शुक्रवार की सुबह सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है, हादसा छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित मारेडमिल्ली घाटी में हुई, जहां यात्री बस पलट गई, हादसे में 9 की मौत के बाद कई लोग घायल भी हो गए, मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है, सभी घायलों को भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी :
मिली जानकारी के अनुसार 40 यात्रियों से भरी बस अरकू से रायलासीमा चिंतूर की ओर जा रही थी, इस दौरान रस्ते में घाटी के मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, हसदे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी और मिलकर राहत कार्य शुरू की, जिसके रेस्क्यू करने के बाद सभी घायलों को भद्राचलम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया ।
मृतकों की पहचान जारी :
फोटो वीडियो में देखने पर यह घटना इतनी भयावह है, जिसमें बस घाटी से नीचे गिरकर घनी झाड़ियों में फंसी हुई थी, और कई यात्री और उनके सामान सड़क पर पड़े हुए थे। ASR जिला कलेक्टर दिनेश कुमार के अनुसार यह दुर्घटना चिंटूरू और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर हुई। फिलहाल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है, और मृतकों की पहचान की जा रही है।