रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के 32 थानों में सालों से जब्त रखी गई कुल 18804 लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह की मौजूदगी में अंजाम दिया गया, जिन्होंने इस तरह की सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।।
IG अमरेश मिश्रा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई:
यह कार्रवाई रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिन्होंने आबकारी अधिनियम के तहत वर्षो से जब्त शराब के नष्टीकरण (डिस्ट्रक्शन) का आदेश दिया था। आदेश के पालन में, रायपुर पुलिस ने बड़ी तैयारी के साथ शराब को थाना माना परिसर में इकट्ठा किया और बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।
32 थानों की जब्त शराब, कीमत 1.20 करोड़ रुपए:
अवैध रूप से जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 18,804 लीटर और कुल बाजार मूल्य लगभग 1.20 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी द्वारा गठित विशेष समिति की निगरानी में संपन्न हुई। समिति में शामिल थे:
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर
उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा
नगर पुलिस अधीक्षक अमन रमन झा
थाना प्रभारी और निरीक्षक स्तर के अधिकारी
सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह कार्रवाई पूरी की गई।