उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी नेता का परिवार बीते चार दिन से लापता है। जिसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। लेकिन अभी तक परिवार का कुछ पता नहीं चल पाया है। इतना ही नहीं परिवार के सभी सदस्य का मोबाइल भी बंद है। ऐसे में बीजेपी नेता की पत्नी, बेटी और बेटा के गायब होने को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। यह पूरा मामला 30 जून का है।
पुलिस खंगाल रही सुराग
मामला ढांचा भवन क्षेत्र निवासी दीपक शर्मा के परिवार का है। जो की भारतीय जनता पार्टी के बूथ नंबर 168 (सांदीपनि) के अध्यक्ष हैं। दीपक का कहना है कि 30 जून की सुबह वे अपनी रोज़मर्रा की प्रॉपर्टी ब्रोकर की नौकरी के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब दोपहर में लौटे तो घर पर ताला लगा मिला। जब पड़ोसियों से पूछताछ की, तो उन्हें भी कुछ नहीं पता कहा। ऐसे में दीपक जब घर के अंदर गए तो मौके पर रखे 4 लाख रूपए भी नहीं मिले। पूरे परिवार के एक साथ लापता होने से इलाके में हड़कप मच गया है।
क्या है मामला?
दीपक ने बताया कि 30 जून की सुबह वे अपनी रोज़मर्रा की प्रॉपर्टी ब्रोकर की नौकरी के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब दोपहर में लौटे तो घर पर ताला लगा मिला। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से चाबी लेकर जब वे घर के अंदर दाखिल हुए तो पाया कि उनकी पत्नी सीमा शर्मा, 21 वर्षीय बेटी पलक और 14 वर्षीय बेटा रूद्र घर में नहीं हैं।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पड़ोसियों ने बताया कि तीनों किसी पारिवारिक मृत्यु की जानकारी देकर बाहर निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे.परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। दीपक शर्मा ने खुद सभी रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिली। मजबूर होकर उन्होंने चिमनगंज मंडी थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। चार दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी नेता के परिवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।