रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा मोड़ सामने आया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2621 बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवारों को सहायक शिक्षक के पद से हटाकर उनकी जगह डीएलएड अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन जब इन अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया गया, तो करीब 40% डीएलएड उम्मीदवार जॉइनिंग के लिए पहुंचे ही नहीं।
भर्ती हुई रद्द, कोर्ट से डीएलएड की जीत:
वर्ष 2023 में हुई सहायक शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्रीधारियों को शामिल किए जाने पर डीएलएड अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने डीएलएड वालों के पक्ष में निर्णय देते हुए बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्तियां 10 जनवरी 2025 को रद्द कर दी थीं।
इसके बाद, स्कूल शिक्षा विभाग ने इन्हीं पदों पर डीएलएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्णय लिया। लेकिन भर्ती में चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिला—40% अभ्यर्थी या तो डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में नहीं पहुंचे या फिर पोस्टिंग स्वीकार नहीं की।
क्या रही वजहें? दूरदराज पोस्टिंग, योग्यता की कमी, या पहले से रोजगार:
शिक्षा विभाग के अनुसार, डीएलएड अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति के पीछे कई कारण सामने आए:
दूरस्थ क्षेत्र में पोस्टिंग: जिन स्कूलों में बीएड अभ्यर्थियों की सेवा समाप्त की गई थी, वहीं नई भर्ती होनी थी। ये अधिकतर सरगुजा और बस्तर जैसे दुर्गम क्षेत्र थे।
योग्यता अधूरी: कई उम्मीदवारों के पास 2 जुलाई 2023 तक डीएलएड या TET पास सर्टिफिकेट नहीं था, इसलिए वे अपात्र घोषित कर दिए गए।
पहले से नौकरी में: कुछ उम्मीदवार पहले से अन्य जगहों पर कार्यरत थे और उन्होंने नई पोस्टिंग स्वीकार नहीं की।
अब खाली रहेंगे पद, वेटिंग वालों को नहीं मिलेगा मौका:
अधिकारियों के अनुसार, इस भर्ती के लिए केवल एक राउंड की काउंसलिंग के निर्देश थे, जो पूरी हो चुकी है। अब जो पद खाली रह गए हैं, वे अगली भर्ती तक खाली रहेंगे।वेटिंग लिस्ट से नए अभ्यर्थियों को बुलाने की अनुमति नहीं है।
.jpg)
.jpg)
बीएड डिग्रीधारियों का क्या :
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट ने एक बड़ा और राहत भरा फैसला लेते हुए उन 2621 बर्खास्त सहायक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सरकार अब इन शिक्षकों को “सहायक शिक्षक – विज्ञान प्रयोगशाला” के पद पर नियुक्त करेगी। इससे न सिर्फ शिक्षकों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य के स्कूलों में खाली पदों की पूर्ति भी हो सकेगी।