Bhopal Beef Scandal : राजधानी भोपाल में स्लॉटर हाउस मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्लॉटर हाउस में गाय कटने को लेकर सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। प्रतिबंधित मांस प्रकरण में जहां एसआईटी ने जांच की कमान संभाल ली है, वहीं बजरंग दल ने महापौर मालती राय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके बंगले के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
महापौर के खिलाफ प्रदर्शन
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भोपाल में महापौर मालती राय के बंगले के बाहर नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी और बैनर-पोस्टर भी फाड़ दिए। बजरंग दल का आरोप है कि स्लॉटर हाउस मामले में नगर निगम की भूमिका संदिग्ध है और जिम्मेदारी तय किए बिना कार्रवाई अधूरी है। राजधानी में यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
मामले में SIT की जांच तेज
वहीं, प्रतिबंधित मांस के हाई-प्रोफाइल मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी है। एसआईटी ने बीएमसी के जिन्सी स्थित स्लॉटर हाउस से जुड़ी केस डायरी और डीवीआर जब्त कर लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और शुरुआत से पूरे घटनाक्रम की दोबारा पड़ताल की जा रही है।
असलम चमड़ा से पूछताछ
जांच के दायरे में स्लॉटर हाउस के कर्मचारी, पैकेजिंग से जुड़े लोग और अन्य तकनीकी पहलू शामिल किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर मुख्य आरोपी असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा से रिमांड पर पूछताछ भी की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक जांच में नए नाम सामने आने की संभावना है, जिससे आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
स्लॉटर हाउस सील और कार्रवाई
बता दें कि 8 जनवरी 2026 को नगर निगम ने जिन्सी स्थित बीएमसी स्लॉटर हाउस को सील किया था। इससे पहले 17 दिसंबर को पकड़ी गई मांस की खेप की एफएसएल रिपोर्ट में प्रतिबंधित मांस की पुष्टि हुई थी। मामले में असलम कुरैशी और कंटेनर चालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि नगर निगम के एक डॉक्टर समेत आठ कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। निगम अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
बरामद हुआ था 26 टन गौ मांस
इस मामले की शुरुआत 18 दिसंबर को हुई थी, जब जहांगीराबाद इलाके में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी में ट्रक से करीब 26 टन मांस के पैकेट बरामद हुए थे। जांच में गौमांस होने की पुष्टि के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
नगर निगम परिषद में भी हुआ हंगामा
स्लॉटर हाउस मामले को लेकर भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में भी सत्ता और विपक्ष के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने महापौर मालती राय से इस्तीफे की मांग की थी। हालांकि, निगम परिषद की बैठक में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद एक सप्ताह बीतने के बाद भी समिति का गठन नहीं हो सका है, जिससे सवाल और गहरे होते जा रहे हैं।