मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में अभिनेता कमाल आर. खान उर्फ केआरके को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला 18 जनवरी को नालंदा सोसायटी में सामने आया था, जहां रिहायशी इमारत में गोली लगने के निशान मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने केआरके के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
ओशिवारा पुलिस के अनुसार, नालंदा सोसायटी में रहने वाले लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक बैद के फ्लैट के पास से दो गोलियां बरामद की गई थीं। एक गोली दूसरी मंज़िल से और दूसरी चौथी मंज़िल से मिलने के बाद किसी बड़ी घटना की आशंका जताई गई थी।
सीसीटीवी में नहीं मिला सुराग, फोरेंसिक जांच से खुलासा
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन किसी संदिग्ध गतिविधि का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला। इसके बाद मामले को फोरेंसिक टीम को सौंपा गया। फोरेंसिक रिपोर्ट में संकेत मिले कि गोलियां पास स्थित एक बंगले से चलाई गई थीं, जो जांच में अभिनेता केआरके का बताया गया।
पूछताछ में फायरिंग की बात स्वीकार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान केआरके ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से दो राउंड फायर किए थे। उनका कहना था कि वे हथियार की सफाई कर रहे थे और जांच के उद्देश्य से फायर किया गया था।
हादसा या लापरवाही, जांच जारी
केआरके का दावा है कि उन्होंने अपने घर के सामने मौजूद मैंग्रोव क्षेत्र की ओर निशाना लगाया था, जिसे उन्होंने सुरक्षित समझा। हालांकि, तेज हवा के कारण गोलियों की दिशा बदलने और रिहायशी इमारत से टकराने की बात कही गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घटना हादसावश थी या गंभीर लापरवाही का मामला, जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।