रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को रायपुर और बस्तर दौरे पर रहेंगे. जारी किए गए कार्यक्रम मुताबिक अमित शाह 22 जून को दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. फिर एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर के सेक्टर 2 बंजारी पहुंचेंगे. जहां पर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. जिसके बाद दोपहर 2.50 बजे मेफेयर होटल पहुंचेंगे.
सुरक्षा परिदृश्य के संदर्भ में बैठक:
इसके साथ ही दोपहर 03:15 बजे NFSU/CFSL के परिसर का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद गृहमंत्री शाह शाम 04:20 से 06:20 तक नक्सल मामले पर अधिकारियों के साथ करेंगे. फिर शाम 06:20 से 06:50 तक नेताओं और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा शाम 06:50 से 07: 50 तक वह वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के संदर्भ में बैठक लेंगे.
जवानों को करेंगे सम्मानित:
फिर अमित शाह रात्रि विश्राम मेफेयर में करेंगे. 23 जून को सुबह 11:15 बजे BSF के हेलीकॉप्टर नारायणपुर रवाना होंगे. जहां पर इरकभट्ठी में ग्रामीणों से संवाद और गांव भ्रमण करेंगे, फिर दोपहर का भोजन BSF कैंप इरकभट्ठी में करेंगे और नियद नेल्लानार योजना पर चर्चा करेंगे. फिर दोपहर 2:20 से 3:20 तक जवानों से मुलाकात कर सम्मानित करेंगे. जिसके बाद साढ़े 4 बजे रायपुर वापस लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
.jpg)
