रायपुर: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले को लेकर जांच बढ़ती जा रही है. वहीं इस सन्दर्भ में ACB और EOW की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल जांच एजेंसियों की टीमों ने भिलाई और रायपुर सहित लगभग 20 से अधिक जगहों पर छापा मारा हैं. बतादें कि लगातार ही इसी क्रम में छापे की कार्रवाई हो रही है.
इन ठिकानों पर हुई छापेमारी:
जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राजधानी रायपुर और भिलाई सहित लगभग 20 से ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हैं। जिसमें भिलाई, दुर्ग, धमतरी रायपुर और महासमुंद के कई ठिकानों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इस लिस्ट एसके केजरीवाल, संजय गोयल, अशोक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, साथ ही बंसी अग्रवाल के नाम सामने आए हैं, जिसके निवास में अभी कार्रवाई जारी है.
लखमा के करीबियों के दबिश :
इस संदर्भ में उन्होंने सुबह 4 बजे से चार गाड़ियों में भिलाई पहुंचे हुए हैं, जहां पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है, सूत्रों की माने तो जेल में बंद मंत्री लखमा के करीबियों के ठिकानों पर EOW टीम ने दबिश दी है। लेकिन सबसे बड़ी कार्रवाई दुर्ग में हो रही है.इस माममें में स्टील इंडस्ट्री से भी जुड़े आम्रपाली सोसाइटी स्थित अशोक अग्रवाल के निवास घर में भी कार्रवाई की गई है. इन सब के अलावा एक अन्य टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल, दुर्ग जिले के दो अन्य करीबियों और केजरीवाल के निवास पर छापा पड़ा है।