जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे के चलते 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग बाइक में सवार होकर बिछिया की ओर से कुंडम की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी। यह एक्सीडेंट जिले के थाना शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर ग्राम कोहानी देवरी से आगे बम बम नाला के पास हुआ। जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तीनों मृतक एक ही परिवार के थे
जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार होकर पति पत्नी सहित एक महिला कुंडम की ओर जा रहे थे। इस दौरान ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई। वही हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के थे।