Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस महकमे में 26 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 2 आईपीएस (Indian Police Service) और 26 राज्य सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। यह तबादला गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है।
इस तबादले में सचिन्द्र चौबे को बलौदा बाजार से रायपुर का ट्रैफिक एएसपी (Additional Superintendent of Police) बनाया गया है। हरीश कुमार यादव को सीएम सुरक्षा से बलौदा बाजार, धीरेन्द्र पटेल को पंखाजुर से सीएम सुरक्षा, जयप्रकाश बढ़ई को ट्रैफिक से रायपुर पश्चिम, और देवचरण पटेल को रायपुर पश्चिम से गरियाबंद भेजा गया है।
इसके अलावा, टाटा ट्रस्ट और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) को मॉडल हॉस्पिटल बनाया है, जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है।
इसके साथ ही, 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी बीपी राजभानू को रामानुजगंज से छसबल राजनांदगांव और 2011 बैच के सरजू राम सलाम को राजनांदगांव से बालोद भेजा गया है। यह तबादला चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार किया गया है।
Read More:दमोह में विराजमान है मुस्की बाबा की प्राचीन प्रतिमा, जानिए आखिर है इस मूर्ति का राज..