रायपुर: छतीसगढ़ के बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि, बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है. बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष 23 लाख के इनामी 13 कुख्यात हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पित किया. इन नक्सलियों में से दस पर 1 लाख से 8 लाख तक के इनाम घोषित थे.
''नियद नेल्ला नार योजना" की सफलता:
बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष 23 लाख के इनामी 13 कुख्यात हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में से दस पर ₹1 लाख से 8 लाख तक के इनाम घोषित थे।सीएम ने आगे कहा कि, यह आत्मसमर्पण हमारी "आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025" और "नियद नेल्ला नार योजना" की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिससे नक्सल प्रभावित इलाकों में विश्वास और बदलाव की नई बयार बह रही है।
नक्सली समझने लगे विकास की राह:
अब नक्सली भी यह समझने लगे हैं कि बंदूक नहीं, विकास की राह ही भविष्य का सही विकल्प है. हम इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और पुनरुत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलवाद के समूल उन्मूलन का लक्ष्य सुनिश्चित है.