दिल्ली। भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भारत समेत दुनिया भर में इनके नाम को लोग जानते है। अंबानी परिवार अक्सर लाइम लाइट में बने रहते है। पिछले कुछ समय से मीडिया में अनंत अंबानी के शादी की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी वीरेन मर्चेंट ( Viren Merchan ) की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। इन सभी ख़बरों के बीच एक बेहद जरुरी सवाल लोगों के मन में आ रहा है कि आखिर ये वीरेन मर्चेंट कौन है ? और क्या यह अंबानी परिवार की ही तरह करोड़ों के मालिक है ? चलिए आज हम जानते है वीरेन मर्चेंट के बारे में।
कौन है वीरेन मर्चेंट ?
वीरेन मर्चेंट भारत के एक मशहूर बिजनेसमैन है और अंबानी परिवार के साथ खास रिश्ता साझा करते है। अगर इनके व्यावसायिक जीवन कि ओर हम देखे तो यह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। इसके अलावा, वे कई कंपनियों के निदेशक भी हैं। इसमें एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इनकी सालाना नेट वर्थ लगभग 750 करोड़ है। अंबानी परिवार की ही तरह मर्चेंट परिवार भी उद्योग के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाया हुआ है।
वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका
राधिका भी अपने पिता वीरेन मर्चेंट की ही तरह बिजनेस के क्षेत्र में अपना नाम बना चुकी है। जल्द ही राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के घर की छोटी बहु बनने वाली है। राधिका और अनंत अंबानी कॉलेज के समय से ही एक-दूसरे को पसंद करते है। पिछले साल इस जोड़ी ने पूरे रीती रिवाज के साथ सगाई कर ली थी। अब जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने को राधिका और अनंत बिल्कुल तैयार है।