टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे समय में भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा, जब स्टार स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए सुंदर:
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पांचवें ओवर के बाद अचानक असहज महसूस किया और मैदान छोड़ना पड़ा। अपने स्पेल में उन्होंने 5 ओवर में 27 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। शुरुआत में उनकी चोट को साइड स्ट्रेन माना गया, जिसने टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिंता बढ़ा दी थी।
साइड स्ट्रेन नहीं, पीठ में खिंचाव:
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने राहत भरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुंदर को साइड स्ट्रेन नहीं बल्कि पीठ में खिंचाव (Back Strain) हुआ है, जो अपेक्षाकृत कम गंभीर चोट मानी जाती है। हालांकि, फाइनल मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उनकी टी20 वर्ल्ड कप में उपलब्धता पर कोई खतरा है या नहीं।
तिलक वर्मा की फिटनेस भी बनी चिंता:
भारतीय टीम की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं। स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा पहले से ही अनफिट चल रहे हैं। पेट की समस्या के चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिसके कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। बाकी दो मैचों में उनकी वापसी मेडिकल क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी।