Criminal Raju Irani : भोपाल पुलिस ने कुख्यात अपराधी और ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने के बाद भोपाल पहुंचा दिया है। आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया है और कुछ ही देर में उसे भोपाल की अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से राजू ईरानी का रिमांड मांगने की तैयारी में है, ताकि उससे जुड़े नेटवर्क और अपराधों की परतें खोली जा सकें।
राजू ईरानी की गिरफ्तारी बीते शुक्रवार को सूरत में की गई थी। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी देश के कई राज्यों में सक्रिय संगठित अपराध गिरोह का संचालन करता था।
देशभर में दर्ज हैं संगीन मामले
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, राजू ईरानी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में लूट, डकैती, ठगी और जालसाजी जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। वह एक सुनियोजित गैंग के जरिए वारदातों को अंजाम देता था और अलग-अलग राज्यों में अपने साथियों के माध्यम से नेटवर्क फैलाए हुए था।
गैंग नेटवर्क पर फोकस
भोपाल पुलिस अब राजू ईरानी से पूछताछ कर उसके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों, सेफ हाउस, अपराध के तरीकों और अंतरराज्यीय कनेक्शन की जानकारी जुटाने की तैयारी में है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी की गतिविधियों और पुराने मामलों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।