भोपाल। नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस में शुक्रवार को यात्री वाईफाई को लेकर परेशान होते रहे। यह सुविधा नहीं मिलने पर यात्रियों द्वारा रेलवे को शिकायत की है। तो वहीं इसके बाद रेलवे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए,जांच कराने की बात कहीं है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि कुछ अपडेट्स के कारण वाईफाई सुविधा नहीं मिल सकी। तो वहीं यात्रियों ने वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान झटके लगने की बात कही है।
ऑनबोर्ड वाई-फाई
सूत्रों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसका सिस्टम इंटरनली फीड किया गया है। ट्रेन के अंदर हर कोच के यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। मगर शुक्रवार को आरकेएमपी आने के दौरान मोबाइल फोन या टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए यात्री इंटरनेट का लुत्फ नहीं ले सके।
नो इंटरनेट होता रहा शो
नहीं दिल्ली से रानीकमलापति की ओर आने वाली गाड़ी संख्या (20172) वंदेभारत एक्सप्रेस में वाईफाई ओपन करने पर नो इंटरनेट होता रहा शो ट्रेन में वाईफाई का आईकन ‘वंदेभारतइंफॉर्टमेंट’ ओपन रहा मगर इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद रही। लगातार यात्रा के दौरान वाईफाई के ऑपशन के आगे नो इंटरनेट लिखा आता रहा। जिसको लेकर कई यात्री परेशान नजर आए। यात्री के कुमार शर्मा ने बताया 17 मई को वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रा में मेरा अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा। वाईफाई नहीं चल रहा था तो कुछ एक अन्य यात्री का कहना था कि दिल्ली से ग्वालियर के बीच ट्रेन में सफर के दौरान झटके लग रहे हैं। यात्री की शिकायत को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।