Tulsi Vivah 2023: प्रदेश में आज देवउठनी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवउठनी पर माता तुलसी के विवाह का आयोजन किया जाता है. इसके लिए गन्ने से घरों में मंडप बनाया जाता है. रायपुर के बाज़ारो में गन्ने की दुकाने सज चुकी है. सुबह से गन्ने खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रहीं है।
Tulsi Vivah 2023: राजधानी में इस बार गन्ना 60 रुपए से लेकर 120 रुपए जोड़ी तक मिल रहा है. बाजार में गन्ने के साथ, शकरकंद, बेर, चना भाजी, सिंघाड़ा, गेंदा के फूल, आंवला, जैसे कई पूजा की समान का बाजार लगा है. देवउठनी के अवसर पर आज के दिन सभी मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत की जाती है. मान्यता ये भी है की आज के दिन भगवान विष्णु चार महीने का शयन काल पूरा करने के बाद जागते हैं.